Bikaner Politics:बीजेपी ने घोषणा पत्र में बीकानेर के लिए किये ये वादे। देखे विस्तार से पूरी खबर।

Bikaner Politics:बीजेपी ने घोषणा पत्र में बीकानेर के लिए किये ये वादे। देखे विस्तार से पूरी खबर।
Bikaner Politics:बीजेपी ने घोषणा पत्र में बीकानेर के लिए किये ये वादे। देखे विस्तार से पूरी खबर।

Bikaner Politics:बीजेपी ने घोषणा पत्र में बीकानेर के लिए किये ये वादे। देखे विस्तार से पूरी खबर। 

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 17 नवंबर 2023 :राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जेपी नड्डा,सीपी जोशी, अर्जुनराम मेघवाल, अरुण सिंह और वसुंधरा राजे जैसे चेहरों के साथ जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में गरीबों को मुफ्त राशन,आवास योजना,बालिकाओं के जन्म पर सेविंग बॉन्ड, युवाओं को ढाई लाख नौकरियां ,गरीबों को एलपीजी सिलेंडर साढ़े चार सौ में जैसे कई अनगिनत वादे बीजेपी ने मोदी गारन्टी के नाम से किये है। कुछ मामलों में बीजेपी ने जहा गहलोत के काम को आत्मसात करने की कोशिश की है तो कुछ वादे रिपीट भी किये है ।

अब बात करें बीजेपी के इस घोषणा पत्र की तो इसमें बीकानेर जिले को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ, देशनोक करणी माता मंदिर का विकास, अल्लाह जिलाई बाई मांड अकादमी की घोषणा बीकानेर ऊंट उत्सव का भव्य आयोजन, केंद्र सरकार के सहयोग से बीकानेर मेगा फूड पार्क का निर्माण तेजी से करने ,हवाई सेवा का विस्तार करने जैसे वादे इस घोषणा पत्र में शामिल है।आपकों बता दे कि मेगा फ़ूड पार्क की लॉलीपॉप बीकानेर को एमपी चुनाव से मिल रही है। वही बीकानेर की मुख्य समस्या कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग पर बीजेपी की चुप्पी आमजन को समझ नही आ रही है।

Bikaner Politics:बीजेपी ने घोषणा पत्र में बीकानेर के लिए किये ये वादे। देखे विस्तार से पूरी खबर। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here