बीकानेर में होली के मौके पर दिन रात पूरी तरह से ड्यूटी पर तैनात रहने वाली पुलिस ने बुधवार को दिनभर जमकर होली खेली पुलिस ने होली खेलते हुए गेर निकाली तथा एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली चंग की थाप पर पुलिस के जवान जमकर थिरके बीकानेर में पुलिस लाइन में आयोजित वह इस हुए इस होली के कार्यक्रम में आईजी ओम प्रकाश संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ-साथ पुलिस के सभी आला अधिकारी इस जश्न के मौके पर मौजूद रहे आपने देखा होगा कि पुलिस सदैव अनुशासन में रहती है किंतु आज पुलिस द्वारा मस्ती और हुड़दंग के साथ होली खेली गई इस हुडदंग भरी होली में मैं केवल पुलिस द्वारा होली खेली गई परंतु पुलिस के जवानों के परिवार के सदस्य भी इस होली में शामिल रहे पुलिस के परिवार वालों ने भी जमकर होली खेली होली खेलते हुए एक दूसरे को गुलाल व रंग लगाने के साथ हवा में गुलाल उड़ाई इस मौके पर पुलिस की चंग मंडली द्वारा धमाल गई गई इस तरह आज पुलिस लाइन में जवानों ने जमकर होली खेली तथा जमकर थिरके तथा पुलिस के जवानों ने गेर निकाली
- देशनोक-गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे
- जयपुर रोड स्थित खंडेलवाल रेस्टोरेंट में लगी आग, दो जिंदा जले, करोड़ों का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर
- जयपुर में जाट महाकुंभ आज। वसुंधरा राजे सतीश पूनिया होंगे शामिल। बेनीवाल ने चौंकाया?
- श्री डूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल माहिया के विकास कार्यों के प्रयास तेज । उद्योग मंत्री से की मुलाकात
- केंद्र सरकार की ओर से होली की छुट्टी की तारीख घोषित। राज्य सरकार के फैसले का भी इंतजार
[…] बीकानेर पुलिस ने खेली होली, पुलिस लाइन… […]