बीकानेर पुलिस ने खेली होली, पुलिस लाइन में जमकर मनाई होली। गेर निकाली।

bikaner-police-played-hole

बीकानेर में होली के मौके पर दिन रात पूरी तरह से ड्यूटी पर तैनात रहने वाली पुलिस ने बुधवार को दिनभर जमकर होली खेली पुलिस ने होली खेलते हुए गेर निकाली तथा एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली चंग की थाप पर पुलिस के जवान जमकर थिरके बीकानेर में पुलिस लाइन में आयोजित वह इस हुए इस होली के कार्यक्रम में आईजी ओम प्रकाश संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ-साथ पुलिस के सभी आला अधिकारी इस जश्न के मौके पर मौजूद रहे आपने देखा होगा कि पुलिस सदैव अनुशासन में रहती है किंतु आज पुलिस द्वारा मस्ती और हुड़दंग के साथ होली खेली गई इस हुडदंग भरी होली में मैं केवल पुलिस द्वारा होली खेली गई परंतु पुलिस के जवानों के परिवार के सदस्य भी इस होली में शामिल रहे पुलिस के परिवार वालों ने भी जमकर होली खेली होली खेलते हुए एक दूसरे को गुलाल व रंग लगाने के साथ हवा में गुलाल उड़ाई इस मौके पर पुलिस की चंग मंडली द्वारा धमाल गई गई इस तरह आज पुलिस लाइन में जवानों ने जमकर होली खेली तथा जमकर थिरके तथा पुलिस के जवानों ने गेर निकाली

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here