बीकानेर:तेज गति से आ रही पिकअप की टक्कर से एक की मौत
ivillagenetwor न्यूज़ 03 जून बीकानेर। 2023 :
बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर के समीप भारतमाला रोड़ पर तेज गति से आ रही पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौरंगदेसर निवासी धनराज ने थाना में उपस्थित होकर परिवाद दिया की उसके पिता नौरंगदेसर की रोही में भारतमाला सड़क के पास खड़े थे उसी समय परमांनद ने तेज गति व लापरवाही से पिकअप चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews