बीकानेर : जोधपुर-बीकानेर राजमार्ग पर तेल का टैंकर पलटा,मौके पर पहुँची पुलिस और दमकल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 17 जुलाई 2023 :जोधपुर बीकानेर बाईपास पर आज तेल से भरा एक टैंकर पलट गया टैंकर के पलटने के बाद उसमें से अचानक आग लगनी शुरू हो गई और देखते ही देखते आसपास धुंआ ही धुंआ हो गया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया वही अब तक मिली जानकारी के अनुसार व्यास कॉलोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews