बीकानेर : चंद मिनटों में दुकान के गल्ले से पन्द्रह हजार पार
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 जुलाई 2023 :बाल भारती स्कूल गंगाशहर रोड़ पर शनिवार की शाम हुई चोरी की घटना में एक शातिर युवक चंद मिनटों में दुकान केivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 जुलाई 2023 : गल्ले से पन्द्रह हजार रूपये पार कर ले गया। श्री बीकानेर ऑटो स्टोर नामक दुकान में हुई चोरी की इस घटना के दौरान दुकानदार जुगल लाहोटी पड़ोस की बगेची से पानी भरने के लिये गया हुआ था,थोड़ी ही देर में वापस आने पर उसने दुकान का गल्ला संभाला तो पन्द्रह हजार रूपये गायब मिले। हांलाकि घटना के दौरान आस पास के दुकानदार मौजूद थे,लेकिन शातिर चोर ने उनको भनक भी नहीं लगने दी। घटना के बाद दुकानदार ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले तो उसमें संदिग्ध चोर की झलक नजर आ गई। दुकानदार जुगल लाहोटी ने इस घटना को लेकर कोटगेट थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews