Bikaner: ब्याज पर लिए 3 लाख के बदले दे दिए 50 लाख, 30 की और कर रहा डिमांड, मामला दर्ज
बीकानेर में इन दिनों सूदखोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है और इन घटनाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक दखल होने के चलते कई मामले पुलिस तक पहुंच ही नहीं पाते हैं बरहाल बीकानेर के गंगाशहर निवासी राम प्रकाश सोनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि उसने गंगा शहर के ही चोपड़ा गली के रहने वाले अश्वनी अंचलिया पुत्र लाभचंद से 2016 में 3 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे।
इसके बाद आरोपी ने उसे डरा धमका कर उससे 50 लाख रुपए वसूल कर लिए। अब आंचलिया उससे 30 लाख रुपये की और डिमांड कर रहा है ।लगातार उसे डरा और धमका भी रहा है। परिवादी ने बताया कि उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है । मामले की जांच गंगा शहर थाना अधिकारी कर रहे हैं।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews