बीकानेर : जिले में पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की 187 किमी सड़कें बनेंगी,इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च

बीकानेर : जिले में पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की 187 किमी सड़कें बनेंगी,इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च
बीकानेर : जिले में पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की 187 किमी सड़कें बनेंगी,इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च

बीकानेर : जिले में पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की 187 किमी सड़कें बनेंगी,इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 01 अगस्त 2023 : बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की सड़कों को केन्द्र सरकार की सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना में लिया गया है। करीब 187 किमी सड़कें बनेंगी जिन पर 181.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केन्द्र सरकार की सीआरआईएफ योजना में राज्यभर में 1709.63 किमी की 74 सड़कें बनेंगी। इसके लिए केन्द्र सरकार सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने 2233.62 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। राज्य के पीडब्ल्यूडी प्रिंसिपल सेक्रेटरी को इसकी जानकारी दी गई है।
बीकानेर जिले से सीआरआईएफ योजना के लिए सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए थे जिनमें से पांच की स्वीकृति मिली है। करीब187 किमी की पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की सड़कों को चौड़ा और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा जिस पर 181.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिले में 48 किमी की एक मुख्य सड़क आरएसआरडीसी बनाएगी। इसके लिए 67.60 करोड़ रुपए मिले हैं। बाकी चारों सड़कें पीडब्ल्यूडी के जिम्मे हैं जिनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


ये मुख्य सड़कें चुनी गईं सीआरआईएफ में
1. बीकानेर से ओसियां की ओर जाने वाली स्टेट हाईवे 87 ए की बीकानेर-नागौर-जोधपुर सड़क करीब 217 किमी है। इस पर रणजीतपुरा से ओसियां रोड पर 25 किमी तक काम होगा जिसे सात मी. चौड़ा किया जाएगा। इससे पूरी रोड टू लेन होगी जाएगी। इस पर 35 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
2. जिले की मुख्य सड़क देशनोक से कालू वाया नापासर, गुसांईसर, नौरंगदेसर, बंबलू, राणीसर, शेरेरा, राजेरा, खारड़ा, सहेजरासर रोड पर गुसांईसर तक 63 किमी काम होगा जिस पर 67.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
देशनोक से गुसांईसर तक 48 किमी का काम आरएसआरडीसी करेगी। ये टू लेन बनेगी जिसके लिए 48 करोड़ का बजट है।
3. लूणकरणसर में मेहराणा प्याऊ से छत्तरगढ़ तक स्टेट हाईवे 6ए पर सिंगल लेन रोड है। जिसे 43 किमी तक काम कर सात मी. चौड़ी किया जाएगा जिससे वह टू लेन हो जाएगी। इसके लिए 43 करोड़ रुपए का बजट मिला है।
4. बल्लर, आनंदगढ़-खाजूवाला रोड पर 45.70 किमी काम होगा जिससे सड़क टू लेन हो जाएगी। इसके लिए 41.60 करोड़ रुपए का बजट है।




बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here