बीकानेर: ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत, खेत में बिजाई करते वक्त हुआ हादसा
खेत में बिजाई करते वक्त ट्रेक्टर के नीचे दबने से एक किसान की मौत हो गई। मामला भानीपुरा थाना क्षेत्र के जैतासर गांव का है। मृतक के भाई नरेश कमार शर्मा ने बताया कि उसका भाई अशोक कुमार (32) ने जेतासर की रोही में रामप्रसाद का खेत काश्त पर ले रखा है। रविवार को खेत में ट्रैक्टर से मोठ की बिजाई कर रहे थे। ट्रैक्टर को हरिओम चला रहा था। अशोक कुमार ट्रैक्टर के साइड में नीचे जमीन पर पैदल मोठ छिडक़ रहा था। ट्रैक्टर ड्राइवर हरिओम ने ट्रैक्टर को तेज गति और लापरवाही से चलाया, जिससे ट्रैक्टर जमीन पर पैदल चल रहे उसके भाई पर पलट गया, जिससे उसका भाई ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews