बीकानेर जिला कलेक्टर, एसपी, पड़ोसी शहरों से भी आए आंदोलनकारी।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 जुलाई 2023 :शिक्षिका के साथ गायब हुई नाबालिग छात्रा की बरामदगी की मांग पर चल रहा आंदोलन और तेज होता जा रहा है। मंगलवार को पूर्णतया बाजार बंद है एवं थाने के आगे भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है। आस पास के शहरों से भी आंदोलनकारी पहुंच रहे है एवं विहिप, बार एसोसीएशन सहित सभी कई संगठनों के लोगों ने ज्ञापन भी दिए है। मौके की नजाकत को देखते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं जिला पुलिस अधिक्षक तेजस्वीनी गौतम भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच चुके है। दोनो ही अधिकारी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ मानीटरिंग मिटिंग ले रहे है।
धरनास्थल पर सरदारशहर से भी बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से आंदोलनकारी पहुंचे है एवं बीदासर कस्बे में भी प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद बड़ी संख्या में लोगों का श्रीडूंगरगढ़ कूच होने की जानकारी मिली है। धरने पर बीकानेर, नोखा से भी लोग पहुंचे है एवं श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews