बीकानेर: बहू ने सास के सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार,हालत गंभीर

बीकानेर: बहू ने सास के सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार,हालत गंभीर
बीकानेर: बहू ने सास के सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार,हालत गंभीर

बीकानेर: बहू ने सास के सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार,हालत गंभीर

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :नाल क्षेत्र में गाय का दूध निकाल रही बुजुर्ग महिला पर उसकी बहू ने कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर घायल कर दिया। शोर सुनकर महिला का छोटा बेटा बचाने आया, तो बहू व उसके पति ने उसके साथ भी मारपीट की। नाल पुलिस के अनुसार, छोटी नाल निवासी सूरजादेवी (62) पत्नी अमरसिंह राजपूत ने बताया कि उसकी बेटी राधा व बेटे हनुमान सिंह की शादी आमने-सामने मालासरग गांव कर रखी है। 11 अक्टूबर को बेटी राधा व उसके ससुराल वालों का मालासर गांव में झगड़ा हो गया था। बेटी के साथ ससुराल वालों की ओर से झगड़ा करने का बेटे हनुमान सिंह व बहू किरण को उलाहना दिया, तब बहू से झगड़ा हो या। बाद में रात करीब आठ बजे पीड़िता बाड़े में गाय का दूध निकालने गई। तब बहू किरण कुल्हाड़ी लेकर आई और सिर पर वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बेटा ब्रजमोहन सिंह बचाने आया तब बेटे हनुमान सिंह ने उसके साथ भी मारपीट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here