बीकानेर: केवाईसी अपडेट के नाम पर लाखों की साईबर ठगी

बीकानेर: केवाईसी अपडेट के नाम पर लाखों की साईबर ठगी
बीकानेर: केवाईसी अपडेट के नाम पर लाखों की साईबर ठगी

 

बीकानेर: केवाईसी अपडेट के नाम पर लाखों की साईबर ठगी

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 11 अगस्त 2023 :साईबर ठगी का मामला बीकानेर करनीनगर से सामने आया है। जहां ठग ने महिला के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए साफ कर दिए। जब महिला को इस संबंध में पता चला तो उसने अपने पति को बताया पति साईबर थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार उनकी धर्मपत्नी का बैंक खाता आईसीआईसीआई बैंक शाखा वेटेनरी कॉलेज राजूवास बीकानेर में है। नौ अगस्त को फ्रोडर ने उनकी पत्नी को बैंक मैनेजर राजवीर नाम से फोन किया और कहा आपके मोबाइन नंबर पर एप डाउनलोड करने के लिए भेजी है। उसे डाउनलोड कर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा इस पर मेरी धर्मपत्नी ने एप डाउनलोड कर ली और उसके कहे अनुसार आगे के स्टेप पूरे किये। जिससे धोखाधड़ी करके धर्मपत्नी के बैंक अकाउंट से साइबर ठग ने 884000 रुपए निकाल लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की है।



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here