Bikaner crime: लुटेरी बहू,सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लेकर हुई फरार, ससुर ने दर्ज करवाया मामला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 09 नवंबर 2023 : बीकानेर जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में एक बहू ससुराल के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। इस संबंध में ससुर लूनकरणसर वार्ड नंबर 40 निवासी रामकिशन पुत्र सोहनलाल सुथार ने दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सात अक्टूबर की रात को उसकी पुत्रवधू घर से सोने-चांदी के जेवरात व डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने लूनकरणसर वार्ड नंबर 41 आशा देवी पत्नी प्रकाश व जैसा निवासी भवानी सिंह पुत्र मगनदास स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।