बीकानेर के क्रिकेटर रितेश पुरोहित का आईपीएल मैं चयन, राजस्थान रॉयल्स टीमें में नेट बॉलर के रूप में चयन

ipl 2023

ivillagenetwork News Bikaner
31 मार्च 2023 से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में बीकानेर के युवा खिलाड़ी रितेश पुरोहित का बतौर नेट बॉलर चयन हुआ है नितेश पुरोहित का चयन राजस्थान रॉयल्स टीम में जयपुर में नेट बॉलर के रूप में हुआ है बीकानेर के युवा द्वारा पहली बार आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल की गई है

हितेश पुरोहित ने बताया कि यह सब बड़ों के आशीर्वाद और लगातार कई सालों की अथक मेहनत का परिणाम है इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने कोच महेंद्र पुरोहित सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा अशोक आहोरि यश जोशी आदि का आभार प्रकट किया

31 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज
इस वर्ष आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है इस सीजन का पहला मैच 1 मार्च को GT vs CSK के बीच होगा जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा
दूसरा मैच PBKS vs KRK के बीच मोहाली में खेला जाऐगा
आईपीएल का अंतिम मैच RCB VS GT के बीच किस मई को बेंगलुरु में खेला जाना है
इस बार टाटा आईपीएल में कुल 70 मैच खेले जाने हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here