ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अप्रैल को श्री डूंगरगढ़ तहसील के गांव सोनियासर गोदारान में शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे ! आज जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल व बीकानेर जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम सोनियासर गांव में पहुंचे , दोनों अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया तथा निर्देश दिए , इस मौके पर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा , कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा भी मौके पर मौजूद रहे इसी के साथ उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी आरपीएस दिनेश कुमार सहित प्रशासन के कई कर्मचारी व अधिकारी मौके पर मौजूद रहे सभी लोगों ने मूर्ति अनावरण स्थल को देखा तथा तैयारियों का जायजा लिया
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : हमारे सवादाता से बात करते हुए सोनियासर गांव के लोगों ने बताया कि ग्रामीण आज उत्साहित है और मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं ग्रामीण अपने स्तर पर रोजाना बैठक कर तैयारियों पर चर्चा करते हुए इस अवसर पर अपने स्तर पर योगदान देकर शहीद को श्रद्धांजलि दे रहे हैं शहीद हेतराम गोदारा के पिता हनुमाना राम गोदारा ,भाई जगदीश गोदारा ,सरपंच नंदकिशोर बिहानी व सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा मौजूद रहे !
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork