महिला स्वास्थ्यकर्मी की लज्जाभंग करने के प्रयास एवं छेड़छाड़ के आरोपी राजेंद्र मेघवाल नोसरिया को भेजा बीकानेर सेंट्रल जेल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 02 सितंबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के मिंगसरिया गांव में गत दिनों महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ छेड़छाड़ करने, धमकाने, लज्जाभंग करने के प्रयास करने के आरोपी राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। कल श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में पेशी होने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय काराग्रह बीकानेर में भेज दिया गया। परिवादी महिला स्वास्थ्यकर्मी के वकील रणवीर सिंह खींची ने बताया कि आरोपी को धारा 332, 353, 354 के अंतर्गत बीकानेर केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया।
जाने क्या है पूरा मामला:-
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|