बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चेक पोस्ट पर पुलिस ने कार से बरामद किए 15 लाख रुपए
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 अक्टूबर 2023 :विधानसभा चुनाव तारीख की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी तहत महाजन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कार से 15 लाख रुपए नकदी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अरजनसर चेक पोस्ट पर की गई। दरअसल आचार संहिता की पालना में जिले की सीमा पर अरजनसर व जैतपुर में 24 घंटे नाकाबंदी चल रही है। इस दौरान पुलिस हरेक आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग कर रही है।