बीकानेर:एसीबी की बड़ी कार्यवाही, बज्जू थाने में तैनात कांस्टेबल 15हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 19 सितंबर 2023 :बीकानेर के बज्जू थाने में कॉस्टेबल को धुस लेते रंगे हाथों दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार बज्जू थाने का कास्टेबल बनवारी लाल परिवादी से काम के एवज में घुस मांग रहा था।परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही एएसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में सीआई श्रवण जी ने की।