बीकानेर- जिले भर में ए श्रेणी की नाकाबंद, इतने वाहनों को किया सीज, 100 से अधिक वाहनों के खिलाफ हुई कार्यवाही

बीकानेर- जिले भर में ए श्रेणी की नाकाबंद, इतने वाहनों को किया सीज, 100 से अधिक वाहनों के खिलाफ हुई कार्यवाही
बीकानेर- जिले भर में ए श्रेणी की नाकाबंद, इतने वाहनों को किया सीज, 100 से अधिक वाहनों के खिलाफ हुई कार्यवाही

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 मई 2023 :

अपराधिक वारदातों की रोकथाम और संदिग्ध वाहनों की धरपकड़ के लिए शनिवार की रात जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। शाम सात बजे से रात 11 बजे तक पुलिस जवान हर चौराहे व मुख्य मार्गों पर डटे रहे। नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी और काले शीशे लगे वाहनों के अलावा बिना सीटबेल्ट और बिना हेलमेट के चालान काटे गए। इस दौरान अभय कंमाड सेंटर को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया। नाकाबंदी के दौरान 113 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं 34 वाहनों को सीज किया गया। रेंज में इतनी कार्रवाई बीकानेर रेंज में पिछले दो दिन से बिना नंबरी पिकअप व कैम्पर गाडियों के वेरिफिकेशन के लिए विशेष अभियान चला रखा है।

अभियान के तहत बीकानेर में 236 पिकअप व कैम्परों की जांच की गई, जिसमें से तीन बिना नंब पाए गए। पांच वाहनों को सीज किया और 27 का चालान किया गया। श्रीगंगानगर जिले में 244 वाहनों की जांच में तीन बिना नंबरी पाए गए। दो वाहनों को सीज किया और 25 के चालान बनाए गए। हनुमानगढ़ में 318 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 12 बिना नंबरी मिले। 28 वाहनों को सीज किया गया। चूरू जिले में पुलिस ने 347 वाहनों की जांच की। छह वाहन बिना नंबरी और चार को सीज किया गया। 66 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here