ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : तीन तलाक विरोधी कानून के तहत मुकदमा
तीन तलाक कानून के तहत श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के प्रताप बस्ती निवासी शबनम ने सरदारशहर निवासी अपने पति रूस्तम, सास जुलेखा व ननद रहीशा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं तीन तलाक का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 28 मई 2007 को हुआ था एवं तभी से आरोपी उसे कम दहेज का उलाहना देते हुए तंग परेशान करने लगे। आरोपियों के खिलाफ उसकी शिकायत पर 8 सितम्बर 2017 को उनका समझौता भी हुआ था एवं इस दौरान पीड़िता के दो पुत्र भी हो गए। आरोपी रूस्तम विदेश चला गया एवं फोन पर ही उलाहने देते हुए परेशान करता रहता। आरोपियों ने 22 फरवरी को 2023 को उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। आरोपियों ने गत 19 मार्च को उसके पीहर में आकर उसके साथ मारपीट की एवं तीन बार तलाक बोल कर उसे प्रताड़ित किया। इस पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं एवं मुस्लिम विवाह(संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीन तलाक विरोधी कानून के तहत मुकदमा
भारत में तीन तलाक
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork