बिगाा गांव में ढाणी में लगी आग बिजली बिल भरने के लिए उधार रूपए सामान जला

श्री डूंगरगढ़ तहसील के बीघा गांव मैं कल रात को किसान सुरेश पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल के खेत में अचानक आग लग गई जिससे खेत में बनी कच्ची झोपड़ी में आग लग गई सुरेश ने बताया कि बिजली बिल भरने के लिए ₹1 लाख उधार लेकर ढाणी में रखें जो समान सहित आग में स्वाहा हो गए यह दुखद घटना तहसील के बिगा गांव की रोही में हुई ओमप्रकाश ने बताया कि खेत में रात को करीब 9:00 ट्यूबवेल से सिंचाई हो रही थी उसी समय स्टार्टर में तकनीकी खामी के कारण आग लग गई जो देखते ही देखते पूरे झोपड़े में फैल गई झोपड़ी में सो रहे बच्चे ओमप्रकाश बाहर आए तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था ओमप्रकाश ने बताया कि कल ही किसी से ₹ एक लाख उधार लिए थे जिससे बिजली का बिल भरना था सामान के साथ वह भी जलकर राख हो गए उसके बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद करके पास के खेत से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया आग में घर का सामान टीवी पंखा पलंग कपड़े बर्तन सभी कुछ जलकर राख हो गए बिगा़ गांव के सरपंच जसवीर सारण ने प्रशासन से मदद दिलवाने के पूरे प्रयास करने का भरोसा दिलवाया बिगाा गांव में ढाणी में लगी आग बिजली बिल भरने के लिए उधार रूपए सामान जला

अन्य ताजा खबरे —

आज का पंचांग 20 फरवरी 2023 सोमवार
आज का पंचांग 20 फरवरी 2023 सोमवार
2 वर्षीय युवती ने किया सुसाइड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here