बड़ी खबर : हाइवे पर ट्रक और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर,देखें वीडियो
श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर खाखी धोरा के पास एक कार व ट्रक में जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व ट्रक भी पलट गया। ट्रक रतनगढ़ की ओर जा रहा था और कार श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी। आमने सामने की टक्कर में ट्रक में आग भी लग गई जिसे बुझाने मौके पर दमकल पहुंच गई है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने कार सवार झुझुंनू के खिदासर निवासी नंद कुमार जाट व अमित जाट को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही की मेडिकल मुआयना के अनुसार दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे है। पवन होटल मालिक सीताराम व खाखी धोरा पुजारी सहीत आस पास के किसानो ने घायलों को बाहर निकाला। ट्रक के पलट जाने से हाइवे का रास्ता बंद हो गया है व टोल पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच गई है व क्रेन से रास्ता खुलवा रही है।
घटना का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews