बीकानेर से बड़ी ख़बर : पानी में बहा युवक, हुई मौत, घर पहुंची खबर तो सदमे में बहन ने भी डिग्गी में लगा दी छलांग
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 29 जुलाई 2023 :भाई की मौत की खबर मिलते ही बहन ने डिग्गी में छलांग लगा ली और दोनों की मौत से परिवार में मातम छा गया है। जिले के बज्जू से ये दर्दनाक खबर आई है। यहां बज्जू से संदीप खिलेरी अपने दोस्तो के साथ बरसाती नदी देखने गया। ये लोग काफी देर वहां पानी को आते देखते रहे। बताया जा रहा है कि संदीप जहां खड़ा था, वहीं से मिट्टी कटकर आगे बह गई। संदीप के नीचे से जमीन पानी में बह गई तो वो खुद भी बह गया। साथ आए दोस्तों और ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद संदीप को बाहर निकाला। उसे तुरंत बज्जू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। संदीप की मौत की खबर सुनने के बाद घर में कोहराम मचा गया। संदीप की बहन रेखा इस सदमे को सहन नहीं कर पाई और उसे अपने भाई की मौत का पता चलने पर घर के पास ही सिंचाई के लिए बनाई गई डिग्गी में कूद गई। कुछ ही देर में रेखा की भी मौत हो गई। बता देवें कोलायत व बज्जू में भारी बरसात के चलते हालात विकट है और नागरिक बुरी तरह से परेशान है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews