बीकानेर से बड़ी खबर:जर्जर मकान की दीवार के नीचे दबकर बुजुर्ग की मृत्यु,देखें वीडियो
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 18 सितंबर 2023 :बीकानेर में कल देर रात चुनगरान मोहल्ले के पास न्यारियों के मोहल्ले में एक जर्जर मकान की दीवार बुजुर्ग के ऊपर गिर गई जिससे बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। न्यारियों के मोहल्ले में यह मकान काफी पुराना था कल हुई हल्की बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार भरभरा कर गिर गीई , जिसकी चपेट में अपने घर से टहलने के लिए निकला बुजुर्ग आ गया