बडी खबर: डूडी के ब्रेन से क्लॉट निकाला, डैमेज हुआ हिस्से को किया रिपेयर,उपराष्ट्रपति पहुंचे एसएमएस,ICU में अभी स्थिति नाजूक।

बडी खबर: डूडी के ब्रेन से क्लॉट निकाला, डैमेज हुआ हिस्से को किया रिपेयर,उपराष्ट्रपति पहुंचे एसएमएस,ICU में अभी स्थिति नाजूक।
बडी खबर: डूडी के ब्रेन से क्लॉट निकाला, डैमेज हुआ हिस्से को किया रिपेयर,उपराष्ट्रपति पहुंचे एसएमएस,ICU में अभी स्थिति नाजूक।

 

बडी खबर: डूडी के ब्रेन से क्लॉट निकाला, डैमेज हुआ हिस्से को किया रिपेयर,उपराष्ट्रपति पहुंचे एसएमएस,ICU में अभी स्थिति नाजूक।

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 27 अगस्त 2023 :जिले के बड़े नेता रामेश्वर लाल डूडी की तबियत बिगड़ने के बाद उनके स्वस्थ होने की दुआएं क्षेत्र भर में हो रही है। बता देवें बड़ी अपडेट जयपुर के एसएमएस अस्पताल से आई है। यहां रामेश्वर डूडी की सर्जरी का कार्य पूरा हो गया है व उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

करीब साढें तीन घंटे ऑपरेशन चला और ओटी से बाहर आते ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा ने डूडी के परिजनों को बताया कि ब्रेन से ब्लड क्लाट निकाल दिया गया है। इसके साथ ही ब्रेन के जिस हिस्से में डेमेज हुआ है उसे भी रिपेयर कर दिया गया है। उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है और अगले 24 घंटे बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। चेतन डूडी ने समर्थकों को जानकारी दी कि ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा है। इस बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी हॉस्पिटल पहुंचे है व चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे है।

डूडी समर्थक जयपुर रवाना हुए रामेश्वर डूडी वर्तमान में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं। नोखा के बिरमसर गांव में डूडी का पैतृक आवास है। डूडी के बीमार होने की सूचना मिलने पर डूडी समर्थक जयपुर रवाना हुए हैं। वहीं, नोखा में डूडी के जल्दी स्वस्थ होने के लिए समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं। रामेश्वर डूडी नोखा से विधायक, प्रधान भी रह चुके हैं।



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here