छात्र संघ चुनावो को लेकर आई बडी खबर,छात्र नेताओ के छाई मायूसी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अगस्त 2023 :राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इस सत्र छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शनिवार देर रात आदेश जारी कर दिए।उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ छात्रसंघ चुनाव को लेकर संवाद किया था। इसमें कुलपतियों ने चुनाव नहीं कराने की सिफारिश की थी। इतना ही नहीं कुलपतियों ने छात्रसंघ चुनावों में धनबल और भुजबल का खुलकर प्रयोग होने का हवाला भी दिया था। कुलपतियों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव से शिक्षण कार्य अत्यधिक प्रभावित होता है। छात्रसंघ चुनाव हुए तो नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू करने में असुविधा होगी। कुलपतियों के सुझाव के बाद मुख्यमंत्री की सहमति से छात्रसंघ चुनाव पर इस सत्र में रोक लगा दी गई है। दूसरी ओर चुनाव नहीं कराने के पीछे यह भी कारण माना जा रहा है कि इस साल विधानसभा चुनाव है। सरकार नहीं चाहती कि छात्रसंघ चुनाव के नतीजों का असर विधानसभा चुनाव पर पड़े।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews