श्रीडूंगरगढ़ में चोरी की बड़ी वारदात, डेढ़ किलो चांदी की सिली व नकदी ले गए चोर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 अक्टूबर 2023 :जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। यहां चोर आये दिन किसी के मकान में घुसकर हाथ साफ कर रहे है। ताजा मामला बिग्गा बास से सामने आया है। इस संबंध में बिग्गा बास वार्ड नं.19 निवासी राजेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया है। घटना 21 सितंबर से 09 अक्टूबर के बीच होना बताया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके घर से कोई अज्ञात व्यक्ति डेढ़ किलो चांदी की सिली तथा 15 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि इससे पहले भी श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कई मकानों में इस प्रकार की चोरियां हो चुकी है।