बीकानेर पुलिस की सटोरियों पर बडी कार्रवाई, दो करोड के लेनदेन सहित दो सटोरियों को दबोचा,पढ़े विस्तार से पूरी खबर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :बीकानेर पुलिस प्रशासन को पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि बीकानेर तथा आसपास के कस्बों सहित गांव में सटोरियों ने अपने नए ठिकाने बना लिए हैं जहां रोज करोड़ों रुपए के सट्टे खेले जा रहे हैं बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर डीएसपी टीम ने बीकानेर मुख्यालय के नजदीक कोलायत पुलिस के साथ मिलकर कोलायत कस्बे में स्थित सटोरियों के अड्डे पर छापा मारकर 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी जिसके तहत एक टीम का गठन किया गया जिसमें एसआई रामकरण हेड कांस्टेबल कानाराम लखविंदर सिंह एफसी पूनम ने मिलकर जानकारी हासिल की और पुख्ता सूचना मिलने पर रविवार शाम को सटोरियों के अड्डे पर पुलिस टीम द्वारा डीएसटी में कोलायत पुलिस ने मिलकर छापेमारी शुरू की पुलिस ने मौके पर जुगल गहलोत व जितेंद्र किराडू को धर दबोचा जिनके कब्जे से 16 मोबाइल दो लैपटॉप एक अटैची में करीब 2 करोड रुपए के लेन-देन का हिसाब मिला है पुलिस प्रशासन द्वारा देर रात तक इनसे पूछताछ जारी रही यह दोनों किसके लिए काम कर रहे थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है नाम सामने आने पर पुलिस उन लोगों पर भी कड़ी कार्यवाही कर सकती है पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी वह अपराधिक काम नहीं होने दिए जाएंगे