बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्यवाही, गिरदावर को किया ट्रैप


ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 जून 2023 :एसीबी की टीम ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए एक अधिकारी को ट्रैप किया है। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर में एक गिरदावर को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। एएसपी महावीर के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक गुरमेल ने कार्यवाही करते हुए गिरदावर लालचंद को ट्रैप किया है। गिरदावर को तीन हज़ार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है। एएसपी महावीर ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी की गिरदावर लालचंद भूमि का सीमांकन करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के बाद में एक टीम गठित की गई ओर इशारा मिलते ही उसको पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर स्थित पटवार गृह में यह कार्यवाही की गई। एएसपी महावीर के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक गुरमेल ने यह कार्यवाही की है।
पांच मांगे, तीन में सौदा
एसीबी अधिकारी के मुताबिक आरोपी गिरदावर ने परिवादी से सीमाज्ञान करने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। एसीबी की टीम के सत्यापन के दौरान आरोपी ने तीन हजार में सौदा तय किया। इसके बाद मंगलवार शाम को एसीबी की टीम ने ट्रेप की योजना बनाई। शाम को परिवादी को विशेष रसायन लगे नोट लेकर आरोपी के पास भेजा। परिवादी ने आरोपी को रुपए देते ही टीम को इशारा कर दिया। टीम ने इशारा मिलते ही आरोपी गिरदावर को दबोच लिया। उसकी शर्ट की जेब से तीन हजार रुपए की राशि बरामद कर ली।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews