बेनीवाल ने कहा-पहले किसी ने मामा, चाचा, भाई बना लिया था, इस बार गलती नहीं करूंगा

बेनीवाल ने कहा-पहले किसी ने मामा, चाचा, भाई बना लिया था, इस बार गलती नहीं करूंगा
बेनीवाल ने कहा-पहले किसी ने मामा, चाचा, भाई बना लिया था, इस बार गलती नहीं करूंगा

बेनीवाल ने कहा-पहले किसी ने मामा, चाचा, भाई बना लिया था, इस बार गलती नहीं करूंगा 

 

 

 

 

 

 

 

बेनीवाल ने कहा-पहले किसी ने मामा, चाचा, भाई बना लिया था, इस बार गलती नहीं करूंगा

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अक्टूबर 2023 :राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में चल रही सत्ता संकल्प यात्रा सोमवार को भोपालगढ़ पहुंची।
भोपालगढ़ में जन सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कई सीटों पर लोगों का सहयोग किया। अब जिनको सहयोग किया उन्हें भी दर्द है और नहीं किया उन्हें भी दर्द है। तब किसी ने कहा- आप हमारे मामा हो, किसी ने कहा- चाचा और भाई, ऐसे में लिहाज से उन्हें मदद की। अब वे ही
बदल गए। इस बार ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे। पार्टी सभी जगहों से चुनाव लड़ेगी और व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा बनेंगे। पिछली बार सहयोग के चलते ही तीन सीटें ही जीत पाए ।
इस बार भोपालगढ़ तो है ही, बिलाड़ा, ओसियां, लूणी, शेरगढ़ सहित अन्य सीटें भी जीतनी है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को करारा सबक सिखाया जाएगा। बेनीवाल ने कहा कि भोपालगढ़ क्षेत्र के किसानों ने लेवी आंदोलन में शहादत दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here