बाड़मेर: विवाहिता से दुष्कर्म कर थीन्नर से जलाया। रात 1:30 बजे ली अंतिम सांस।

विवाहिता से दुष्कर्म कर वह से जलाया। रात 1:30 बजे ली अंतिम सांस
विवाहिता से दुष्कर्म कर वह से जलाया। रात 1:30 बजे ली अंतिम सांस

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

बाड़मेर: विवाहिता से दुष्कर्म कर थीन्नर से जलाया। रात 1:30 बजे ली अंतिम सांस।

पचपदरा थाना क्षेत्र के एक ढाणी में विवाहिता को अकेला पाकर युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया इसके बाद विवाहिता पर थीन्नर डालकर आग लगा दी गई जिसके बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे लेकिन आरोपी फरार हो गया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा आरोपी को दस्तखत कर लिया गया है
मृतका के पति द्वारा रिपोर्ट पेश करते हुए बताया गया कि वह बालोतरा में मजदूरी का कार्य करता है तथा परिजनों सहित ढाणी में रहता है । कल वह मजदूरी के लिए बालोतरा गया तथा बच्चे भी स्कूल चले गए गुरुवार दोपहर 3:00 बजे परिजनों का फोन आया कि उसकी पत्नी के साथ सकुर खान पुत्र कालू खान ने दुष्कर्म किया और थिनर डाल कर आग लगा दी
महिला को गंभीर हालत में बालोतरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवया गया , कल महिला की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण जोधपुर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर रात को 1:30 बजे महिला ने दम तोड़ दिया । परिजनों द्वारा बताया गया की पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तथा 1 दिन बाद केस दर्ज किया गया

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V

*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*

https://youtube.com/@ivillagenetwork


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here