नाई बोले – कार्यकर्ताओं से पूछ कर करेंगे कोई फैसला, सारस्वत ने कहा- सबके घर गए, कोई खुलकर नहीं बोला
नाई अपने पोते को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की तैयारी में
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा ने सबसे पहले टिकट देकर उम्मीदवार को जनाधार मजबूत करने के लिए मौका दिया लेकिन यहां भाजपा के भीतर ही चिंगारी सुलग रही है। दो दिन पहले पूर्व विधायक किसनाराम नाई के फार्म हाउस पर मीटिंग हुई जिसमें एक पूर्व जिलाध्यक्ष और एक पूर्व प्रधान ने भी शिरकत की। बताया जा रहा इस मीटिंग में नाई अपने पोते तो चुनाव लड़ाने की रणनीति बना रहे थे। अब दो दिन बाद नाई ने अपने समर्थकों को बुलाया इधर सारस्वत सभी नाराज नेताओं के घर जाकर मान मनौव्वल करने में जुटे हैं।
मेघवाल का अपने समर्थकों को इशारा, पार्टी उम्मीदवार के साथ लगें
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ में ताराचंद सारस्वत को टिकट मिलने के बाद होने वाले घटनाक्रम को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहले ही भांप गए थे। इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों को साफ इशारा कर दिया कि पार्टी सिंबल वाले उम्मीदवार के साथ लगे। इसलिए ही नाई की बुलाई बैठक में किसनलाल गोदारा और विनोद गिरि गुसाईं नहीं गए लेकिन पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल सुथार और पूर्व प्रधान छैलूसिंह का जाना चर्चे में क्योंकि ये दोनों भी मेघवाल खेमे से ही माने जाते हैं। इधर रामगोपाल सुधार का कहना है कि किशनाराम नाई अभी भाजपा के नेता हैं। उनके यहां जाना कोई गलत नहीं है।
डूंगरगढ़ क्षेत्र की ताजा खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करेंहमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BfVOb1gHZS83hxJ0g5RWos