आज भरेगा सुजानदेसर में बाबा रामदेव का मेला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 25 सितंबर 2023 :भाद्रपद दशमी पर लोक देवता बाबा रामदेवजी की पूजा-अर्चना होंगे। मंदिरों में सुबह से शुरू होने वाला दर्शन-पूजन का क्रम रात तक चलेगा। सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भी आज मेला भरेगा। शहर के साथ साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। पुजारी परिवार ने 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान रखा है। श्रद्धालु पदयात्रा कर भी सुजानदेसर मंदिर पहुंचेंगे व बाबा के चरणों में धोक लगाएंगे। भाद्रपद दशमी पर सुबह 4 बजे अभिषेक, पूजन और आरती के साथ दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू होगा। मंदिर दिन भर बाबा के जयकारों से गूंजते रहेंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार को परेशानी ना हो इसके लिए महिला व पुरुषों की अलग- अलग लाइनों की व्यवस्था की गई है ।