बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|
बाबा रामदेव सेवा समिति कानासर द्वारा बाबा रामदेव जी आरती के साथ लंगर, चाय नास्ते आदि का लंगर शुरू
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 10 सितंबर 2023 :भादवा माह की शुरुआत होते ही जैसलमेर के रुणिचा रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव के सालाना मेले में धोक लगाने के लिए श्रद्धालुओं के पैदल जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जत्थों के रूप में जाने वाले इन पैदल यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवा समितियां अपनी अपनी श्रद्धा व सेवा भाव से यात्रियों के लिए खाने, पीने, चाय आदि ठहरने की सुविधा व मेडिकल तथा लंगर की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं।
कल इसी सेवा भाव से कानासर बाइपास रोड़ पर बाबा रामदेव के श्रद्धालुओ भक्तों ग्राम वासियों के द्वारा पैदल यात्रियों के लिए बाबा रामदेव सेवा समिति कानासर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी ग्राम वासियों के सहयोग से शुभआरम्भ किया गया। बाबा रामदेव सेवा समिति कानासर बाबा रामदेव जी आरती के साथ लंगर, चाय नास्ते आदि का लंगर को शुरू किया।
सेवादार मुख्य रोड़ से गुजरने वाले पैदल यात्रियों को बुला बुलाकर लंगर करवाते नजर आए. इस दौरान पैदल चलकर थकावट महसूस करने वाले यात्रियों के पैरों की मालिश आदि भी सेवादारों को करते देखा गया।
यह सेवा बाबा रामदेव सेवा समिति कानासर द्वारा लगाई जाती है!