ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : B.J.S. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के छात्र नेता दीपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को जनचेतना शिविर का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गरीब व विधि की समझना रखने वाले लोगों को विधि के प्रति प्रेरित किया गया
साथ ही समाज में खेलने वाली कुरीतियों के प्रति जैसे बाल विवाह हटा हटा प्रथा इत्यादि को लेकर राठौड़ ने जनता को प्रेरित कर वह इनके दुष्परिणाम बता रहे हैं जनचेतना शिविर में मौके पर दीपेंद्र सिंह राठौड़ छात्र नेता ज्योति चांडक रियाज पठान तौसीफ शाह व समस्त टीम मौजूद रही छात्र नेता राठौड़ का कहना है कि मैं यह प्रेरणा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत जोशी व श्रीमती रीना शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला व सेशन न्यायाधीश से मिली
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork