ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र कालू कस्बे में बाप सहित उसके दो बेटों पर घर में घुसकर गहने लूटने तथा बंदूक की नोक पर महिला को उठाकर ले जाने का प्रयास करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला डूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है पीड़ित अजय कुमार पुत्र सीताराम जाट निवासी खुडाला हाल निवासी कालू ने महेंद्र जाट उसके दो पुत्र कालूराम विनोद तथा श्रवण पर आरोप लगाए हैं परिवादी द्वारा पुलिस को बताया गया कि 29 मार्च को रात के 11:00 बजे वह परिवार के साथ सो रहा था उसी समय अभियुक्त वाहन में सवार होकर आए और घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसकी पत्नी को जबरदस्ती उठाकर ले जाने का प्रयास किया कथा बंदूक की नोक पर सोने के गहने सहित₹45000 चुरा लिए । जब परिवादी द्वारा शोर मचाया गया तो आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपियों द्वारा बंदूक लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना अधिकारी द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच थाना अधिकारी सुरेश कुमार को सौंपी गई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V