खेत में बनी ढाणी में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 25 अक्टूबर 2023 :नोखा के ग्रामीण क्षेत्र की विवाहिता महिला ने दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। विवाहिता ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात को खेत में थी तो उसका खेत पड़ोसी ओमप्रकाश कड़वासरा हमारे खेत में बनी साल में 12 बजे घुसा। आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और ओढ़ना खींचकर फेंक दिया। उसने अपना हाथ छुड़ा कर फोन उठाने लगी तो उसने फोन करने नहीं दिया । वो जोर से चिल्लाई तो ओमप्रकाश दौड़ गया। ओमप्रकाश की औरत 10-15 मिनट में उसके पास खेत में आई और कहा ओमप्रकाश को माफ कर दें आईंदा वो कभी तेरे पास नहीं आएगा। उसने ओमप्रकाश से पैरों के निशान ढके थे उसको मिटाने का कहा। पीडिता ढाणी में अकेली थी क्योंकि उसका पति मजदूरी करने हैदराबाद गया हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।