NH11 पर स्थित खेत पर कब्जे का प्रयास, न्यायालय स्टे की कर डाली अवहेलना, मामला दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 जुलाई 2023 :बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे के किनारे आसमान छू रही जमीन की दरों के चलते जमीनी विवादों में इजाफा हो रहा है. एनएच 11 पर स्थित एक खेत पर कब्जे का प्रयास करने का मामला सामने आया है श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार श्री डूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी 30 वर्षीय नितेश पुत्र ओमप्रकाश मोदी ने राजूराम प्रजापत, दमंयति सिखवाल, भगवानाराम पुत्र कालूराम मेघवाल सहित 7-8 अन्य के खिलाफ अपनी जमीन पर कब्जे का प्रयास करने व धमकाने का आरोप लगाया है। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका खातेदारी का खेत खसरा नबंर 1149 तादादी 2.10 हैक्टेयर जिसके पुराने खसरा नबंर 503/3 है। खेत पर पहले से विवाद के चलते कोलकाता हाईकोर्ट का स्टे भी है फिर भी स्टे की अवहेलना करते हुए आरोपी 28 जुलाई को सुबह पांच बजे उसके खेत में घुसे और खिंप काटकर बाड़ को खुर्द बुर्द कर दिया। जब मैंने मना किया तो जबरदस्ती कब्जा करने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को सौंप दी गई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews