बीकानेर के गाढ़वाला में यूको बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश, रुपए नहीं निकाल सके

बीकानेर के गाढ़वाला में यूको बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश, रुपए नहीं निकाल सके
बीकानेर के गाढ़वाला में यूको बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश, रुपए नहीं निकाल सके

बीकानेर के गाढ़वाला में यूको बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश, रुपए नहीं निकाल सके

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 01 अक्टूबर 2023 :बीकानेर के गाढ़वाला गांव में यूको बैंक के एटीएम को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया। तीन-चार युवक एक स्कोर्पियो लेकर एटीएम के पास पहुंचे। नकाब पहनकर सीसीटीवी पर काला रंग किया और फिर एटीएम तोड़ने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद भी एटीएम नहीं टूटा तो वापस लौट गए। अब पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है लेकिन नकाब पहना होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही।

नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि तीन-चार युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। स्कोर्पियो गाड़ी और एक टोपी पहने युवक के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।



इस संबंध में एटीएम की सुरक्षा देख रही एजेंसी के प्रतिनिधि आदित्य काटजू ने एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें कहा गया है कि अज्ञात चोरों ने यूको बैंक के एटीएम को गेस कटर से काटने का प्रयास किया गया, मगर सफल नही हुए। शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे से 3.50 के बीच तीन अज्ञात व्यक्तियो ने एटीएम मशीन से नगदी निकालने का प्रयास किया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम को गैस कटर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी भी प्रकार की नगदी प्राप्त करने में असफल रहे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह पता चलता है कि यह तीन अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कोर्पियों गाडी में आए। इसमें से एक व्यक्ति एटीएम परिसर में घुसकर गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास कर रहा था, वहीं दूसरा व्यक्ति गाडी की ड्राईवर सीट पर बैठा हुआ था, तीसरा व्यक्ति हथियारनुमा वस्तु के साथ सड़क पर घुमता हुआ दिखाई दे रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here