ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
अतीक का बेटा मारा गया
उमेश पाल हत्याकांड में उतरपरदेश पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर करके मार गिराया एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीक्षा डैम के पास एसटीएफ ने किया उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दोनों पर पांच ₹5 -5 लाख का इनाम घोषित किया गया था यूपी पुलिस के मुताबिक इनके पास विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं
गत 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही यह दोनों फरार थे पुलिस दोनों को लगातार ट्रेस कर रही थी और कल झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस द्वारा दोनों को मार गिराया गया
उमेश पाल की मां बोली
मेरे बेटे को सरेआम गोली मारने वाले को आज पुलिस द्वारा मार गिराया इस कार्यवाही से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है मेरे बेटे के हत्यारे आज मारे गए आज हत्यारों को उनके पापों की सजा मिल गई भगवान के घर देर भले ही हो अंधेर नहीं है योगी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद
अतीक अहमद की आज प्रयागराज कोर्ट में सुनाई सुनवाई चल रही थी इसी दौरान पुलिस द्वारा यह एनकाउंटर कर दिया गया अतीक अहमद को मंगलवार को ही साबरमती जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था
अब तक 4 एनकाउंटर
उमेश हत्याकांड में अब तक 4 एनकाउंटर पहला एनकाउंटर 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था उसके बाद दूसरा एनकाउंटर 6 मार्च को विजय चौधरी उर्फ उस्मान का किया गया
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork