विधानसभा चुनाव:14 जनवरी के वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई,2023 में नहीं होंगें विधानसभा चुनाव?पढ़ें खबर
ivillagenetwor न्यूज़ 03 जून बीकानेर। 2023 :
चुनाव आयोग का एक पत्र आज सवेरे से वायरल हो रहा है, जिसके माध्यम से यह भ्रम फैल रहा है कि चुनाव 14 जनवरी 2024 को है।
दरअसल, यह भ्रामक जानकारी अंग्रेजी के कम ज्ञान की वजह से फैल रही है। हकीकत में चुनाव आयोग ने इस पत्र में सरकार का कार्यकाल पूरा होने का समय बताया है, जो 14 जनवरी, 2024 है। चुनाव तो इससे पहले ही कराने होंगे। यह भी संभव है कि चुनाव कुछ चरणों में कराने पड़े। ऐसे में एक तारीख का तो कोई तुक ही नहीं है।
यह पत्र तो सरकार को चुनाव पूर्व तैयारी के लिए है। चुनाव आयोग के इस पत्र में सरकार से समय रहते एक ही स्थान पर या अपने गृह क्षेत्र में बैठे अधिकारियों के तबादले करने के निर्देश दिए हैं। इस भ्रामक जानकारी के चलते आज लोग तरह तरह की अटकलें लगाने में लगे रहे जबकि निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों की कोई घोषणा नहीं की हैं।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews