अब हरकत में आया प्रशासन । कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव के होल्डिंग से रंगा बीकानेर शहर ।

Art and Cultural Festival Bikaner
Art and Cultural Festival Bikaner

बीकानेर शहर में आयोजित राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में किया जा रहा है यह राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव का 14 संस्करण है इस आयोजन में कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि बीकानेर की जनता को इस आयोजन के बारे में सही तरीके से प्रचार प्रसार करके जानकारी नहीं दी गई जिसके कारण पिछले दिनों भारतीय राष्ट्रपति द्वारा इसका उद्घाटन किए जाने पर दर्शकों के लिए लगाई गई कुर्सियां खाली दिखाई दी कुछ सोशल एक्टिविस्ट द्वारा इस आयोजन की प्रचार टीम पर आरोप लगाए गए कि इस आयोजन के लिए जरूरी प्रचार नहीं किया गया जिसके कारण इतने बड़े प्रोग्राम में बीकानेर की जनता भागीदार नहीं हो पाई जिसके कारण आम जनता भारत की अनेक कलाओं से तथा भारत के अनेक राज्यों से आए कलाकारों के लिए भी यह दुख की बात है कि उनकी कला को देखने के लिए दर्शकों की कमी नजर आई बीकानेर की जनता सदैव से ही कलाप्रेमी रही है इस कार्यक्रम के दौरान इसका सही तरीके से प्राचार्य नहीं होने के कारण बीकानेर की आम जनता को इसके बारे में मालूम ही नहीं चला अब प्रशासन हरकत में आया है और बीकानेर में इस कार्यक्रम के प्रचार हेतु और जनता को जानकारी देने के लिए पूरे बीकानेर सहित दूरदराज के क्षेत्रों तक पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं इसके अलावा शहर से दूर खाजूवाला देशनोक रायसर आदि कस्बों तक इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है प्रचार करने के लिए प्रशासन द्वारा होल्डिंग बैनर ऑटो प्रसार के माध्यम से जनता को इस महोत्सव की जानकारी दी जा रही है बीकानेर शहर में पहली बार इतना बड़ा सांस्कृतिक प्रोग्राम हो रहा है बीकानेर शहर के लिए गौरव की बात है कि बीकानेर शहर को इतने बड़े सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए चुना गया है राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर के लिए यह गौरव की बात है। बीकानेर में आयोजित इस महोत्सव में आपको विभिन्न राज्यों से आए अलग-अलग कलाकारों के अलग-अलग कलाओं को एक मंच पर देखने का मौका मिलेगा इसके अलावा यहां पर विभिन्न राज्यों के उत्पादों को भी आप खरीद सकते हैं तथा स्थानीय छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन दे सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपके मनोरंजन के लिए भरपूर साधन उपलब्ध है छोटे बच्चों के लिए यहां पर अनेक प्रकार के रोचक तथ्य तथा कुछ सीखने के लिए अनेक प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए हैं आईविलेज मीडिया नेटवर्क आपसे अनुरोध करता है कि आप एक बार अपने परिवार के साथ तथा खासकर अपने छोटे बच्चों के साथ राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव को देखने जरूर जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here