एक और युवक हुआ ठगी का शिकार,अमेजोन से रिफंड के नाम पर उड़ा लिए 27 हजार रूपए

एक और युवक हुआ ठगी का शिकार,अमेजोन से रिफंड के नाम पर उड़ा लिए 27 हजार रूपए
एक और युवक हुआ ठगी का शिकार,अमेजोन से रिफंड के नाम पर उड़ा लिए 27 हजार रूपए

एक और युवक हुआ ठगी का शिकार,अमेजोन से रिफंड के नाम पर उड़ा लिए 27 हजार रूपए

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 27 जुलाई 2023 :बीकानेर मे बुधवार को एक और युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। अमेजोन से रिफंड के नाम पर उसे बातों में उलझा कर खाते की डिटेल निकलवा ठगों ने 27 हजार रूपए उड़ा लिए। मामले की रिपोर्ट पुलिस को की गई हैं।

भट्टड़ों का चौक निवासी पीयूष पुरोहित का कहना है, अमेजोन से रिफंड लेना था। रिफंड के लिए फोन पर बात करते हुए सामने से सूचना दी गई कि खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। मैंने अकाउंट चैक कर बताया कि पैसे आए नहीं है। ऐसे में सामने से कहा एक एप डाउनलोड करो, पैसे खाते में दिख जाएंगे। उनके कहे मुताबिक “RUNDUSK” एप डाउन लोड की। इस दौरान बात भी चलती रही। उन्होंने खाते की डिटेल ली और देखते ही देखते मेरे दो बैंक खातों से लगभग 27 हजार रुपए गायब हो गए। मामले की लिखित रिपोर्ट नयाशहर थाने में दी है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here