ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
माता-पिता से किसी बात को लेकर नाराज युवती घर से निकल गई जो आज तक वापस नहीं लौटी युवती के पिता ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है जहां पिता ने रिपोर्ट में बताएं बताया कि 16 मई की दोपहर को उसकी पुत्री उससे व उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर गुस्सा होकर घर से निकल गई
बीकानेर आदर्श कॉलोनी निवासी ज्योति पत्नी सुभाष ने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग बेटी चंचल मंगलवार दोपहर करीब 1.45 घर से निकल गयी। चंचल की हाइट 5 फुट है और परिजन उसे लगातार तलाश रहें है। जिसकी काफी तलाश की गई किंतु वह आज तक नहीं मिली परिवार के सभी रिश्तेदारों व अन्य जगह पर तलाश की गई मगर वह कहीं नहीं मिली युवती के पास कोई मोबाइल भी नहीं है ऐसे में परिजन चिंतित और परेशान है पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews