बीकानेर जिले के सभी वेटरनरी डॉक्टर्स हड़ताल पर,एक साथ सभी डॉक्टर्स ने लिया अवकाश

बीकानेर जिले के सभी वेटरनरी डॉक्टर्स हड़ताल पर,एक साथ सभी डॉक्टर्स ने लिया अवकाश
बीकानेर जिले के सभी वेटरनरी डॉक्टर्स हड़ताल पर,एक साथ सभी डॉक्टर्स ने लिया अवकाश

बीकानेर जिले के सभी वेटरनरी डॉक्टर्स हड़ताल पर,एक साथ सभी डॉक्टर्स ने लिया अवकाश

"</p

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 सितंबर 2023 :प्रेक्टिस नहीं करने पर अतिरिक्त अलाउंस देने की मांग पर वेटरनरी डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं। इन डॉक्टर्स ने शनिवार को लगातार छठे दिन धरना भी जारी रखा। इसके साथ ही सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन को तेज कर दिया है। बीकानेर में शहरी क्षेत्र में 9 और गांवों में 304 अस्पताल और सब सेंटर्स हैं। इन सभी में इन दिनों व्यवस्था बिगड़ी है। सरकार की अनेक फ्लेगशिप स्कीम वेटरनरी डॉक्टर्स के कारण ही पूरी हो रही है। पशुओं को बीमा दिलाने, पोस्टमार्टम करवाने सहित अनेक योजनाओं को लागू करने में अब पशुपालन विभाग को परेशानी हो रही है। एनपीए संघर्ष समिति के संचालक डॉ ओम प्रकाश परिहार ने बताया कि जिले के सभी पशु चिकित्सालयों पर काम बंद हो गया है। पशु चिकित्सा व्यवस्था ठप होने एवं पोस्टमार्टम कार्य नहीं होने के कारण पशुपालक परेशान हो रहे हैं। इसके रिक्त कामधेनु बीमा योजना व गोपालन अनुदा का बहिष्कार कर दिया गया है। धरना
व अन्य पशु चिकित्सकों ने विरोध जताया। राजस्थान सरकार पशु क्रूरता समिति के सदस्य बलदेव दास भादानी एवं अन्य पशुपालकों ने उपस्थित होकर पशु चिकित्सकों की मांग के समर्थन में सरकार से अनुरोध किया हैं कि पशु चिकित्सकों की मांग को जल्द मानी जाए, जिससे गौशालाओ के अनुदान का कार्य प्रगति पर हो और गोवंश को बचाया जा सके। सम्भागीय उपाध्यक्ष डॉ कमल व्यास ने बताया कि छठे, सातवे वेतन आयोग की सिफारिश के बावजूद भी पशु चिकित्सकों के साथ अन्याय किया जा रहा हैं। लूणकरणसर ब्लॉक से डॉ. राजेश पारीक ने बताया की शिक्षा मंत्री व बीकानेर के विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला को भी ज्ञापन दिया गया था। एनपीए की मांग पूरी नहीं होने के कारण पशु चिकित्सको को हडताल पर जाना पड़ा और इससे बीमार पशुधन के चिकित्सा संबंधी कार्य भी चरमराया हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here