8 साल की बच्ची से रेप के बाद 10 टुकड़े कर कीर्तन में नाचा आरोपी, हत्यारे को फांसी की मांग

8 साल की बच्ची से रेप के बाद 10 टुकड़े कर कीर्तन में नाचा आरोपी, हत्यारे को फांसी की मांग
8 साल की बच्ची से रेप के बाद 10 टुकड़े कर कीर्तन में नाचा आरोपी, हत्यारे को फांसी की मांग

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

फिर एक गुड़िया वहशी नजरों की हो गई शिकार
फिर देश, समाज और इंसानियत हो गई शर्मशार
#पूजा के हत्यारों को फांसी दो
आज राजस्थान के प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #पूजा_के_हत्यारों_को_फांसी_दो #ट्रेंडिंग कर रहा है क्योंकि उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र में लापता बालिका का शव एक खंडहर में पड़ा मिला बालिका के शव को बेरहमी से हत्या कर 10 टुकड़ों में फेंका गया था बालिका का नाम पूजा था जो 9 वर्ष की थी पूजा 9 मार्च को अपने घर से निकली थी जो लौट कर नहीं आई।
क्योंकि गांव के ही एक युवक द्वारा बच्ची को बहला-फुसलाकर एक घर में बुला लिया गया जहां पर युवक द्वारा बच्ची के साथ रेप किया गया उसके बाद आरोपी द्वारा गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी गई शव को ठिकाने लगाने के लिए शरीर के 10 टुकड़े कर दिए और फिर पट्टे में भरकर घर के सामने स्थित खंडहर नुमा जगह पर फेंक दिया।
इस मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम कमलेश (21) पुत्र रामसिंह राजपूत बताया जा है।

भाजपा नेता और मावली पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत ने बताया- जब पुलिस बच्ची को तलाशने पहुंच रही थी। तब भी वह घबराया नहीं, बल्कि पुलिस के साथ बच्ची को ढूंढने का नाटक करने लगा था। मैं भी उस क्षेत्र में गया तो हमारे साथ मौजूद रहा।

उदयपुर में आदिवासी समाज का प्रदर्शन
इस निर्मम हत्या के मामले में आरोपी को फांसी दिलाने की मांग को लेकर बुधवार सुबह करीब 11 बजे आदिवासी समाज ने उदयपुर कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया। आक्रोशित युवाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कई युवा यहां बेटी बचाओ और रेपिस्ट को फांसी दो जैसे संदेश लिखी तख्तियां लिए खड़े थे।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V

*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*

https://youtube.com/@ivillagenetwork


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here