रांका के बाद किराडू ने बुलाया पत्रकारों को,पार्टी छोडऩे की चर्चाएं तेज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 22 अक्टूबर 2023 :कांग्रेस ने आज दूसरी सूची जारी होने के साथ बीकानेर पश्चिम विधानसभा में विरोध के स्वर सामने आने लग गए है। दरअसल, बीकानेर पश्चिम से कद्दावर नेता और कई बार के मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को टिकट दिया गया है। इसके बाद यहां से एक दावेदार राजकुमार किराडू ने साढ़े दस बजे प्रेस वार्ता बुलाई है। माना जा रहा है कि किराडू इस पत्रकार पात्रा में पार्टी छोडऩे या निर्दलीय चुनाव में कूदने का एलान कर सकते है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि किराडू लम्बे समय से टिकट की मांग कर रहे थे। साथ ही मंत्री कल्ला पर भी वे लगातार विरोध करते आ रहे थे। किराडू ने कई दफा सार्वजनिक तौर पर कल्ला का विरोध किया है। अब कल्ला को टिकट मिलने के बाद किराडू द्वारा बुलाई प्रेस वार्ता से समूची कांग्रेस में खलबली सी मच गई है। पश्चिम में टिकट के एलान के साथ ही किराडू के आवास पर समर्थको का तांता लगना शुरू हो गया है। अब देखने वाला विषय यह होगा कि किराडू पत्रकारों के सामने क्या ऐलान करते हैं।