तलाक के बाद पति ने फेसबुक पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो और मोबाईल नंबर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :गंगाशहर थाना क्षेत्र में तलाक के बाद पत्नी की फेसबुक आईडी पर अश्लील फोटो डाल उसके मोबाइल नंबर लिखने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज करवाते हुए गंगाशहर में नोखा रोड निवासी महिला ने बताया कि 2 साल पहले उसकी शादी नागौर निवासी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही मनमुटाव के कारण दोनों में तलाक हो गया। महिला की फेसबुक आईडी पति के मोबाइल में ओपन थी। पति ने फेसबुक आईडी पर महिला की अश्लील फोटो डालकर उसके मोबाइल नंबर लिख दिए। इससे महिला के पास अश्लील मैसेज और लोगों के फोन आने लगे। परेशान होकर महिला पुलिस के पास पहुंची और अपने पूर्व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।