बीकानेर में तूफान से पहले प्रशासन अलर्ट:बिपरजॉय- कर्मचारियाें की छुट्टियां निरस्त, धर्मशालाएं चिह्नित ब्लाॅक कंट्राेल रूम बनाए, दो दिन महंगाई राहत कैंप भी नहीं लगेंगे
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 15 जून 2023 :बिपरजाॅय चक्रवाती तूफान से निबटने के लिए प्रशासन बुधवार काे हरकत में अा गया। बुधवार को कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया। तीन दिन के लिए सभी कार्मिकों की छुटि्टयां निरस्त कर दी गई हैं। सभी काे अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए हैं। चक्रवाती तूफान का राजस्थान में 15 जून से असर शुरू हाेगा। 17 काे बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर, राजसमंद, उदयपुर और सिराेही जिले में ऑरेंज अलर्ट दिया गया।
18 काे इन जिलाें से तूफान का असर कमजाेर हाे जाएगा। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सुबह सभी विभागों के अधिकारियों की मीटिंग लेकर जिम्मेदारी साैंपी हैं। सभी विभागों के कार्मिक और अधिकारियों की छुटि्टयां 16 से 18 जून तक निरस्त कर दी गई हैं। ब्लाॅक स्तर पर कंट्राेल रूम गठित किए। धर्मशालाएं, भवन चिन्हित करने के लिए कहा है। निरीक्षक और जमादारों को ऐसे भवनों की चाबियां अपने हाथ अपने पास रखने निर्देश दिए हैं जिनका आपात स्थिति में प्रयोग किया जाना हो। प्रशासन गांवों संग और महंगाई राहत कैंप 16 व 17 को नहीं लगेंगे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews