अडानी के सबसे सस्ते शेयर पर विदेशी निवेशक का दांव, रॉकेट बना भाव, ₹9000 करोड़ की डील का असर

अडानी के सबसे सस्ते शेयर पर विदेशी निवेशक का दांव, रॉकेट बना भाव, ₹9000 करोड़ की डील का असर
अडानी के सबसे सस्ते शेयर पर विदेशी निवेशक का दांव, रॉकेट बना भाव, ₹9000 करोड़ की डील का असर

अडानी के सबसे सस्ते शेयर पर विदेशी निवेशक का दांव, रॉकेट बना भाव, ₹9000 करोड़ की डील का असर

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 17 अगस्त 2023 :सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बाजार में सुस्ती थी लेकिन गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान अडानी पावर के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक चढ़कर 288.25 रुपये पर पहुंच गए। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 279.30 रुपये की थी। आपको बता दें कि अडानी पावर, समूह की लिस्टेड 7 कंपनियों में सबसे सस्ता शेयर है। हालांकि, इसमें अधिग्रहण वाली कंपनियां शामिल नहीं हैं।

अडानी पावर में अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स समेत कुछ अन्य ने 1.1 अरब डॉलर का निवेश करते हुए 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। जीक्यूजी पार्टनर्स ने शेयर बाजार में 31 करोड़ शेयरों में खरीदारी कर यह हिस्सेदारी हासिल की है। यह बाजार से शेयर खरीद का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने अडानी पावर के 10,30,30,127 शेयर खरीदे, प्रत्येक के लिए ₹279.15 का भुगतान किया गया। इसका मतलब है कि गोल्डमैन सैक्स फंड ने अडानी पावर में ₹2876 करोड़ का निवेश किया है।

अडानी पावर के प्रवर्तक अडानी परिवार के पास रखे इन शेयरों की बिक्री 1.1 अरब डॉलर यानी करीब 9,000 करोड़ रुपये में की गई। इसके पहले, जीक्यूजी पार्टनर्स ने समूह की एक अन्य कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में भी 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया हुआ है।

बढ़ता जा रहा भरोसा: पिछली मई से जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की चौथी कंपनी में निवेश किया है। निवेश फर्म ने जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट के बाद मार्च से निवेश करना शुरू किया था। मार्च में प्रवर्तकों को जीक्यूजी पार्टनर्स के हाथों हिस्सेदारी की बिक्री से 15,446 करोड़ रुपये मिले जबकि मई में अडानी परिवार को 11,330 करोड़ रुपये हासिल हुए थे।



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here