फर्जी पट्टे जारी करवाकर छह लाख रुपए हड़पने का आरोप, दो जनों पर केस दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 09 सितंबर 2023 :बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने फर्जी पट्टे जारी कर छह लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, किराडूओं की गली साले की होली निवासी मनीष किराडू पुत्र किशन लाल किराडू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जाकिर हुसैन पुत्र करीम खां निवासी बान्द्रा बास व जाकिर हुसैन पुत्र कालू खां ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके फर्जी पट्टे जारी करवाकर छह लाख रुपए हड़प लिए तथा वापस मांगने पर गाली गलौच करने लगे। मामले की जांच थानाधिकारी मोनिका को सौंपी गई है।
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|